ब्रिटिश-इंडियन अफसरों के बीच हुई मीटिंग, माल्या को UK से वापस लाने की कोशिशें तेज

शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इसके लिए इन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ईडी) को स्पेशल कोर्ट से मंजूरी के बाद मंगलवार को ब्रिटिश अफसरों के डेलिगेशन के साथ भारतीय अफसरों की अहम मीटिंग हुई। इसमें माल्या को इंडिया-यूके म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) पर अमल कर भारत लाने पर बात हुई। बता दें कि माल्या बैंकों का 9 हजार करोड़ लोन चुकाए बिना पिछले साल लंदन भाग गया था। डेलिगेशन के मेंबर ने मीटिंग की जानकारी देने से मना किया…
– यूरोपियन पार्लियामेंट डेलिगेशन के चेयरमैन ज्योफ्रे ऑर्डेन ने कहा कि इस केस के बारे में बातचीत नहीं कर सकते हैं। क्योंकि यह बेहद सेनसेटिव टॉपिक है।
– इस डेलिगेशन में पांच मेंबर शामिल थे।

Be the first to comment on "ब्रिटिश-इंडियन अफसरों के बीच हुई मीटिंग, माल्या को UK से वापस लाने की कोशिशें तेज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*