3700 करोड़ रुपए का घोटाला: निवेशक वापस मांग रहे अपना पैसा

नई दिल्ली: क्लिक के जरिए लोगों को पैसा कमवाने का झांसा देने वाली एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के नोएडा सेक्टर-63 स्थित ऑफिस के बाहर उन लोगों ने प्रदर्शन किया, जिन्हें चपत लगी है। ये सभी निवेशक अब अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। इस कंपनी ने लाखों लोगों को 3700 करोड़ रुपए की चपत लगाई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे इन लोगों ने ऑफिस परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की और इस दौरान इन लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई। भारी भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

3,700 करोड़ का फ्रॉड सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स ने कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल और कंपनी के सीईओ श्रीधर और टैक्निकल हैड महेश को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना का खुलासा होने के बाद कंपनी के ऑफिस के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा न हो।

Source:दैनिक जागरण

Be the first to comment on "3700 करोड़ रुपए का घोटाला: निवेशक वापस मांग रहे अपना पैसा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*