दूध और हेल्‍थ सर्विसेज समेत इन चीजों पर नहीं लगता GST, देखें पूरी लिस्ट

दूध, दही, पनीर: रोजमर्रा के इस्‍तेमाल की कई चीजों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है, जो चीजें जीएसटी के दायरे से बाहर हैं. उनमें बटर मिल्क, सब्जियां, फल, ब्रेड, अनपैक्‍ड फूडग्रेन्‍स, गुड़, दूध, अंडा, दही, लस्‍सी, अनपैक्‍ड पनीर, अनब्रांडेड आटा, अनब्रांडेड मैदा, अनब्रांडेड बेसन, प्रसाद, काजल, फूलभरी झाड़ू और नमक शामिल हैं. इसके अलावा फ्रेश मीट, फिश, चिकन पर भी जीएसटी नहीं है.

– बच्‍चों के ड्राइंग और कलरिंग बुक्‍स और एजुकेशन सर्विसेज पर भी जीएसटी नहीं है. इसके अलावा मिट्टी की मूर्तियों, न्यूज पेपर, खादी स्टोर से खादी के कपड़ें खरीदने पर कोई टैक्स नहीं है.

– हेल्‍थ सर्विसेज: सरकार ने हेल्‍थ सर्विसेज को भी जीरो फीसदी जीएसटी के दायरे में रखा है

– ये प्रोडक्ट्स भी 0% फीसदी दायरे में: सैनेटरी नैपकिन, स्टोन, मार्बल, राखी, साल के पत्ते, लकड़ी से बनी मूर्तियां और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स पर भी जीरो फीसदी जीएसटी है.

– फ्रोजन सब्जियां: जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में फ्रोजन सब्जियों पर से टैक्स हटा लिया गया था. ये प्रोडक्ट्स अब जीरो फीसदी टैक्स के दायरे में आ गए हैं.

Be the first to comment on "दूध और हेल्‍थ सर्विसेज समेत इन चीजों पर नहीं लगता GST, देखें पूरी लिस्ट"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*