नोबेल विजेता अभिजीत बोले गरीबों को पैसा देकर भी अच्छी इकोनॉमी चला सकती है सरकार

– नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा कि भारत में गरीबों को किसी न किसी रुप में सरकारी मदद मिलती रहनी चाहिए

– उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को पैसा भी दे सकती है और अच्छी इकोनॉमी भी चला सकती है, इसमें विरोधाभास नहीं है

– अभिजीत बनर्जी ने ‘न्याय’ जैसे स्कीम की पैरवी करते हुए कहा, “मैं समझता हूं कि कुछ बेसिक न्यूनत्तम आय के बारे में निश्चित रूप से विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदगी में रिस्क होता है, वे अचानक सबकुछ खो देते हैं

– उन्होंने कहा कि सरकार और संस्थाएं लोगों को खतरे में डाल रही है, खासकर के आजकल के मार्केट आधारित अर्थव्यवस्था में, जहां पर अचानक लोगों की नौकरियां चली जाती है. उन्होंने कहा कि उनके विचार में ऐसे लोगों को किसी न किसी तरह की आर्थिक सुरक्षा दी जानी चाहिए

Be the first to comment on "नोबेल विजेता अभिजीत बोले गरीबों को पैसा देकर भी अच्छी इकोनॉमी चला सकती है सरकार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*