11 मार्च के बाद खोलूंगा अखिलेश सरकार का कच्चा चिट्ठा : बिजनौर से पीएम नरेंद्र मोदी LIVE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अखिलेश सरकार पर तीखी टिप्पणी की। साथ ही पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में बिजनौर के लोगों का रैली में भारी संख्या में पहुंचने को लेकर धन्यवाद दिया।
LIVE UPDATES:
-11 मार्च के बाद अखिलेश को खोलूंगा चिट्ठा।
– यूपी के 750 करोड़ रुपये केंद्र के पास पड़े हैं। यूपी सरकार केंद्र को गरीबों की लिस्ट नहीं भेज रही है।
– 500 हजार करोड़ लगाकर मैं चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण योजना का आग्रह यूपी में बनने वाली बीजेपी सरकार से करूंगा।
-चौधरी चरण सिंह को कांग्रेस सरकार बदनाम करती रही है।
– हमारी जैसी बीमा योजना कोई नहीं लाया। बुआई नहीं हो पाई तो किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलेगा।
-यूपी-कांग्रेस कुनबे को खेती को कोई ज्ञान नहीं है।
-एक कुनबे के लोग आलू बनाने वाली फैक्ट्री लगाने वाले हैं। ये लोग फैक्ट्री में आलू बनाने की बात करते हैं। इन्हें खेती किसानी के बारे में क्या मालूम।
-मैं आपसे वादा करता हूं कि यूपी में सरकार बनते ही छोटे किसानों का कर्जा माफ करवाऊंगा।
-यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही गन्ना किसानों को उनका बकाया पैसा दिया जाएगा।

Be the first to comment on "11 मार्च के बाद खोलूंगा अखिलेश सरकार का कच्चा चिट्ठा : बिजनौर से पीएम नरेंद्र मोदी LIVE"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*