फिल्म कमांडो 3 के खिलाफ IPS ऑफि‍सर ने खोला मोर्चा

– विद्युत जामवाल स्टारर कमांडो 3 को पब्ल‍िक और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला

– लेकिन रिलीज के साथ ही यह फिल्म अपने इंट्रोडक्टरी सीन को लेकर कंट्रोवर्सी में फंस गई

– दरअसल, इस सीन में कुश्ती लड़ने वाले एक पहलवान को स्कूल की बच्ची का स्कर्ट उठाते दिखाया गया है

– इस सीन को लेकर लोगों ने खूब बवाल मचाया

– अब आईपीएस अनुज चौधरी ने भी फिल्म के इस सीन के ख‍िलाफ मोर्चा खोल दिया है

– उन्होंने फेसबुक लाइव कर फिल्म के कंट्रोवर्स‍ियल सीन को हटाने की मांग की है

– डिप्टी एसपी अनुज चौधरी ने कहा-

– फिल्म कमांडो 3 में अखाड़े के पास से गुजर रही एक लड़की को पहलवानों द्वारा छेड़ते हुए दिखाया जा रहा है, जो खिलाड़ियों की भावनाओं को आहत करता है

– यह सीन देश के सम्मान के लिए मेडल जीतने वाले सभी पहलवानों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है. फिल्म बनाने के लिए इनकी मानसिकता कैसी है कि फिल्मी मसाले के लिए देश के असली और नकली हीरो में फर्क नहीं समझ पाते

– क्या कहीं भी मिट्टी डालकर, दो चार डम्बल रख देने से वहां अखाड़ा हो जाता है

– अखाड़ा तो हम सब पहलवानों का मंदिर होता है और पहलवान देश का सम्मान और लड़कियों की इज्जत करते हैं, बहन बेटियों की रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैं

Be the first to comment on "फिल्म कमांडो 3 के खिलाफ IPS ऑफि‍सर ने खोला मोर्चा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*