आरबीआई ने कहा, डिजिटल लोन में सावधानी बरतें ग्राहक

भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है कि अनधिकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म व मोबाइल एप से लोन लेने में सावधानी रखी जाए।

बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म और एप के जरिये व्यक्तिगत ग्राहकों व छोटे कारोबारियों को आसानी से कर्ज मुहैया कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को बिना विशेष दस्तावेज के लोन दिया जाता है। बदले में उनसे भारी-भरकम ब्याज और अन्य शुल्क वसूल किए जाते हैं। साथ ही ग्राहकों के डाटा और मोबाइल फोन की जानकारियों का भी दुरुपयोग होता है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि, इस तरह के किसी भी अनधिकृत एप को ग्राहक अपने केवाईसी दस्तावेज न दें। साथ ही अगर कोई एप या डिजिटल प्लेटफॉर्म झांसा देने की कोशिश करता है, तो संबंधित एजेंसियों से उनकी शिकायत भी करें। ग्राहक आरबीआई के ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत भेज सकते हैं।

Be the first to comment on "आरबीआई ने कहा, डिजिटल लोन में सावधानी बरतें ग्राहक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*