करप्शन पर एक और सख्त कदम, 15 सीनियर अफसरों को जबरन किया रिटायर

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi presenting a book to President of Kyrgyzstan Almazbek Sharshenovich Atambayev during their joint statement at Hyderabad House in New Delhi on Tuesday. PTI Photo by Subhav Shukla(PTI12_20_2016_000153B)

मोदी सरकार का करप्शन पर एक और सख्त कदम! 15 सीनियर अफसरों को जबरन किया रिटायर

– CBDT ने 15 सीनियर अफसरों को जबरन रिटायर (Compulsory Retirement) करने का फैसला लिया है.

– इस साल जून महीने में भी ऐसा एक फैसला लिया गया था, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के 12 अधिकारी शामिल थे.

– सेंट्रल सिविल सर्विसेज 1972 के नियम 56(J) के तहत 30 साल तक सेवा पूरी कर चुके या 50 साल की उम्र पर पहुंच चुके अधिकारियों की सर्विस सरकार समाप्त कर सकती है.

#CBDT #news #hindinews

Be the first to comment on "करप्शन पर एक और सख्त कदम, 15 सीनियर अफसरों को जबरन किया रिटायर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*