ऑटो चालक को पता भी नहीं चला उसके कट गए 256 चालान हुआ 76 हजार का जुर्माना

– गुजरात के सूरत में एक ऑटो चालक को ट्रैफ‍िक पुलिस ने पुराने ट्रैफ‍िक के नियम तहत 76 हजार रुपये का ई-मेमो थमाया है

– यह चालान पिछले 5 सालों में ट्रैफिक के न‍ियम तोड़ने के ल‍िए पुराने दंड के नियमानुसार क‍िए गए हैं

– शेख मुशर्रफ शेख रशीद 2011 से सूरत की सड़कों पर ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं

– इन्हीं को सूरत ट्रैफ‍िक पुलिस की तरफ़ से कुल 256 ई-मेमो दिए गए जिसकी जुर्माने की रकम 76 हजार रुपये भरने को कहा गया है

– इतना बड़ा ई-मेमो मिलने के बाद राहत मिलने की उम्मीद लेकर शेख मुशर्रफ शेख रशीद अपनी बीबी-बच्चों के साथ ट्रैफ‍िक पुलिस के डीसीपी प्रशांत सुंबे के पास पहुंचे थे मगर उन्हें निराशा हाथ लगी

– सूरत शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों का जाल सा बिछाया गया है

– यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आप सड़क पर खड़े ट्रैफ‍िक जवानों की नजरों से तो एक बार बच जाओगे मगर सड़कों पर लगे इन सीसीटीवी से बचना नामुमकिन है

– शेख मुशर्रफ शेख रशीद भी इन्ही कैमरों में ऑटो चलाते वक्त ट्रैफ‍िक नियमों का उल्लंघन करते कैद हो गए

– 2014 से लेकर 2019 तक इन्होंने 256 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जिसका जुर्माना 76 हजार रुपये आया

– अब इस जुर्माने को भरने के सिवाय इनके के पास कोई चारा भी नही है

Be the first to comment on "ऑटो चालक को पता भी नहीं चला उसके कट गए 256 चालान हुआ 76 हजार का जुर्माना"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*