WHO ने दी चेतावनी-ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही है दुनिया, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा

श्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी देते हुए कहा कि संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते दुनिया के ज्यादातर देशों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी होने की आशंका बनी हुई है. दुनिया ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर (ऑक्सीजन देने वाली मशीन) की कमी से जूझ रही है और इससे जल्द ही ज्यादातर देशों में ऑक्सीजन (Oxygen cylinders) की किल्लत हो जाने की आशंका बनी हुई है. WHO ने कहा है कि अमेरिका (US) में कोरोना संक्रमण (Covid-19) की वापसी हो गयी है और इसकी वजह बिना किसी पूर्व योजना के लॉकडाउन में दी गई ढील हो सकती है. ऑक्सीजन की कमी के मामले भारत, ब्राजील और अफ्रीकी देशों में ज्यादा सामने आ रहे हैं.

गब्रीयसोस ने कहा कि हर हफ़्ते दस लाख नए लोगों के संक्रमित हो रहे हैं. इसकी वजह से प्रतिदिन 88 हज़ार बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर और 6.20 लाख क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ रही है. जल्द ही ये आंकड़ा इस करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगा.ई देशों में पिछले हफ़्ते में 25 से 50 फ़ीसदी मामले बढ़ गए हैं. माइक रियान के मुताबिक़, अमेरीका में अब तक कोरोना का पीक नहीं आया है और आने वाले दिनों में भी संक्रमित होने वाले और मरने वालों लोगों की संख्या बढ़ सकती है.

Be the first to comment on "WHO ने दी चेतावनी-ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही है दुनिया, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*