कर्नाटक के शिवमोग्गा में हुए विस्फोट पर बोले कर्नाटक के गृहमंत्री

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए।

शिवमोग्गा विस्फोट पर कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, शुरू में ऐसा लगता है कि डायनामाइट की मात्रा बहुत अधिक हो गई है और खदान मालिक और ऑपरेटरों द्वारा कुछ लापरवाही की गई है। पुलिस पहले ही खदान मालिक और डायनामाइट सप्लायर को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच जारी है।

कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा, पुलिस और जिला प्रशासन बचाव कार्यों का ध्यान रख रहा है। मुआवजा और ऐसे अन्य कारकों पर सीएम द्वारा निर्णय लिया जाएगा। प्रारंभिक जानकारी में कहा गया है कि 7 मौतें हुई हैं। लेकिन क्षेत्र के पूर्ण समाशोधन के बाद ही आगे की जानकारी होगी।

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

Be the first to comment on "कर्नाटक के शिवमोग्गा में हुए विस्फोट पर बोले कर्नाटक के गृहमंत्री"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*