वाराणसी के एक शख्स ने देश में बढ़ते महिला उत्पीड़न को देखते हुए एक ऐंटी-ईव-टीजिंग लिपस्टिक गन बनाया है

– दरअसल, ये लिपस्टिक गन देखने में तो पूरी तरह से महिलाओं की यूज करने वाली लिपस्टिक की तरह दिखती है लेकिन अगर कोई शरारती तत्व महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का प्रयास करता है तो इस लिपस्टिक पर एक टिगर बटन है जो दबाते ही फायरिंग होने लगती है

– और इस फायरिंग की आवाज का उद्देश्य घटना स्थल तक पब्लिक का ध्यान खींचना है क्योंकि इसकी तेज आवाज एक किलोमीटर तक सुनी जा सकती है, इतना ही नहीं इससे लाइव लोकेशन और पुलिस के पास फोन भी चला जाता है

– इसे बनाने वाले श्याम चौरसिया ने बताया कि ये वूमेन सेफ्टी लिपस्टिक गन है, इसकी खास बात यह है कि इसमें एक गन भी है और साथ में 112 को कॉल भी कर सकते हैं

– उन्होंने कहा कि ये वूमेन के लिए और लड़कियों के लिए है जो देर रात काम करके घर आती हैं

– उन्होंने बताया कि इसकी आवाज इतनी तेज होती है कि घटनास्थल से एक किलोमीटर तक सुनी जा सकती है और पब्लिक भी आकर उनकी मदद कर सकती है

– इस पूरे डिवाइस को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जाता है. और क्लिक करने पर फायर और पुलिस को कॉल एक ही समय पर जाता है

Be the first to comment on "वाराणसी के एक शख्स ने देश में बढ़ते महिला उत्पीड़न को देखते हुए एक ऐंटी-ईव-टीजिंग लिपस्टिक गन बनाया है"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*