IAS बना ऑटो चालक का बेटा, पढ़िए इनकी सफलता की कहानी

21 साल के अनसर शेख आज भारतीय सरकार को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यूपीएससी में 361वीं रैंक हासिल करने वाले अनसर ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। अपनी मेहनत से उन्होंने अपनी ही नहीं, अपने परिवार की भी तकदीर बदल के रख दी।

अनसर काफी गरीब घर से आते हैं। उनके पिता एक ऑटो चालक हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। अनसर की पढ़ाई जारी रहे इसके लिए उनके छोटे भाई ने भी अपनी पढ़ाई छोड़ी दी और एक दुकान में काम करने लगे।

अनसर के हालातों के बारे में इसी से पता चलता है कि जब पत्रकार उनके घर उनका इंटरव्यू लेने गए तो उनके घर में एक बल्ब तक नहीं था। उनके भाई को तब दौड़ कर बल्ब लाना पड़ा था। लेकिन अनसर के परीक्षा पास करने के बाद उनके हालात बदल गए हैं।

Be the first to comment on "IAS बना ऑटो चालक का बेटा, पढ़िए इनकी सफलता की कहानी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*