दिल्ली में अब शादियों में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 मेहमान

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते अब शादियों में सिर्फ 50 मेहमान ही बुलाए जा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने पहले यह संख्या 200 तक बढ़ा दी थी। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते देख दिल्ली सरकार ने 200 मेहमानों की जगह 50 मेहमानों को बुलाने का एक प्रस्ताव एलजी को भेजा था, जिस पर उनकी मंजूरी मिल गई है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उपराज्यपाल ने शादियों में 50 लोगों के शामिल होने को मंजूरी दे दी है। यह जरूरी कदम था क्योंकि जितने ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठा होंगे उतना ही खतरा बढ़ेगा। लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा लेकिन लोगों को बड़ी संख्या में इकट्ठा करने से रोकना होगा।

Be the first to comment on "दिल्ली में अब शादियों में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 50 मेहमान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*