पंजाब के बठिंडा में तंगी के चलते पूरा परिवार खत्म

आर्थिक तंगी और कर्ज ने पंजाब के बठिंडा में एक परिवार को निगल लिया। यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारी फिर खुदकुशी कर ली। इस मामले में थाना कैंट पुलिस ने नौ लोगों पर मामला दर्ज किया है। इस व्यक्ति की कभीप बठिंडा के नया बस स्टैंड पर दुकान होती थी लेकिन ऑनलाइन व्यापार ने रातोंरात इसे करोड़पति बना दिया। मगर लॉकडाउन से पैदा हुई आर्थिक तंगी ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया।

मृतक के भाई अश्वनी गर्ग निवासी बठिंडा के बयान पर पुलिस ने आरोपी मनजिंदर सिंह धालीवाल, राजू कोहनूर, अमन कोहनूर, बब्बू काल्डा, संजय जिंदल निवासी बठिंडा, परवीन बांसल, अभिषेक जोहरी, अशोक कुमार निवासी रामां और मनी बांसल के खिलाफ हत्या एवं खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है।

Be the first to comment on "पंजाब के बठिंडा में तंगी के चलते पूरा परिवार खत्म"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*