सबसे कम उम्र का प्रोग्रामर बना क्लास 2 का छात्र, गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज

अहमदाबाद : देश में एक 6 साल के छात्र ने अपने कारनामे से सभी को हैरत में डाल दिया है। गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले अरहम ओम तलसानिया सबसे कम उम्र को कम्प्यूटर प्रोग्रामर बने हैं। अरहम क्लास 2 के छात्र हैं। उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।

अरहम ओम तलसानिया के पिता खुद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘बेटे ने कोडिंग में रुचि विकसित की थी। मैंने उसे प्रोग्रामिंग की मूल बातें सिखाईं। अब अरहम ने माइक्रोसोफ्ट की ओर से आयोजित की गई पायथन प्रोग्रामिंग भाषा को पास कर लिया है’।

Be the first to comment on "सबसे कम उम्र का प्रोग्रामर बना क्लास 2 का छात्र, गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*