इलाहाबाद, अलीगढ़ और झांसी स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल, शिमला MP के सागर और सतना भी बनेंगे स्मार्ट शहर

LUCKNOW:सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट सिटी मिशन में सूबे के तीन नये शहरों को शामिल किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम। वेंकैया नायडू को धन्यवाद देते करते हुए केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है। सीएम ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चयनित शहरों के विकास के लिए तत्परता से काम शुरू कर उन्हें समय से पूरा कराने का हरसंभव प्रयास करेगी। प्रदेश के जिन तीन शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया है, उनमें वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का शहर झांसी, क्राफ्ट नगरी अलीगढ़ एवं संगम नगरी इलाहाबाद शामिल हैं।

योजना में सात शहर शामिल

सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लखनऊ के साथ वाराणसी, कानपुर व आगरा को पहले ही सूचीबद्ध किया जा चुका है। मिशन के अनुरूप इन शहरों में कई परियोजनाओं को अंतिम रूप देने की कार्यवाही तेजी से चल रही है। विगत 5 मई, 2017 को लखनऊ में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के साथ सम्पन्न बैठक प्रदेश के अन्य शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आच्छादित कराने के लिए तैयारी शुरू करने की बात कही गयी थी। उन्होंने खुशी जताई कि केंद्रीय मंत्री ने अपने आश्वासन के अनुरूप मिशन के तहत चयनित किये जाने वाले संभावित शहरों पर गंभीरता से विचार करते हुए इन्हें स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आच्छादित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। नये शहरों को सम्मिलित करते हुए यूपी में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अब शहरों की संख्या सात हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेष पांच शहरों मेरठ, रायबरेली, गाजियाबाद, सहारनपुर व रामपुर को स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना में शामिल कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा गम्भीरता से प्रयास किये जाएंगे।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुने गये शहरों में आधारभूत सुविधाओं एवं सेवाओं का विकास मानक के अनुरूप कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इन शहरों के विकास में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने में कतई नहीं हिचकेगी। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रत्येक नागरिक को किफायती घर, प्रत्येक तरह की आधारभूत सुविधा, 24 घंटे पानी एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, शिक्षा के पर्याप्त विकल्प, सुरक्षा की आधुनिक सुविधा, मनोरंजन और खेलकूद के साधन सहित अच्छे स्कूल और अस्पताल के अलावा, आसपास के क्षेत्रों से अच्छी और तेज कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है.

Be the first to comment on "इलाहाबाद, अलीगढ़ और झांसी स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल, शिमला MP के सागर और सतना भी बनेंगे स्मार्ट शहर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*