बीकानेर के डाकिया ने साल भर नहीं बांटा डाक, अपने घर पर रख रहा था डाक

– बीकानेर में डाकिया एक साल से बोरों में भरकर लोगों के सारे डाक बांटने की जगह अपने घर पर रख रहा था

– जब जांच हुई तो उसके घर से बड़ी संख्या में लोगों के आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक , अपॉइंटमेंट लेटर निकले

– मुख्य डाकघर में जब लोगों ने डाक नहीं मिलने की शिकायत की तो डाक अधीक्षक ने कार्यरत पोस्टमैन राजकुमार को हटाया और पूरे मामले की जांच निरीक्षक नरेंद्र धवल को सौंपी. उसके बाद पूरा मामला सामने आया

– निरीक्षक धवल ने बताया कि पोस्टमैन ने अपने घर में डाकघर का सामान भी अस्त-व्यस्त करके रखा था और बांटने के लिए मिले डाक को बोरों में भरकर रखा था

– अब सब कब्जे में लेकर डाक बंटवाने का काम किया जा रहा है

Be the first to comment on "बीकानेर के डाकिया ने साल भर नहीं बांटा डाक, अपने घर पर रख रहा था डाक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*