देश में कोरोना से हजार से ज्यादा मौतें

– मंगलवार को देश में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार पार कर गया
– देश में संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को केरल से सामने आया था
– आंकड़ों पर नजर डालें तो पहला मामला सामने आने के 62 दिनों में यानी 31 मार्च तक देश में 50 मौतें हुईं
– पहली मौत 11 मार्च को दर्ज हुई। तब संक्रमितों की संख्या 1635 थी
– इसके बाद संक्रमण ऐसा फैला कि महज 28 दिनों में कोरोना से 961 लोगों की जान चली गई और 29 हजार लोग संक्रमित हो गए
– इस तरह से 30 जनवरी से अब तक देश में 1011 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 30 हजार 635 लोग संक्रमित हो चुके हैं

 

Be the first to comment on "देश में कोरोना से हजार से ज्यादा मौतें"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*