कोरोना महामारी की वजह से मतदान में बदलाव

चुनाव आयोग नयी गाइडलाइन के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन ऑनलाइन दाखिल किए जाएंगे। चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कई नियमों का पालन भी करना होगा, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर बताया कि इस बार उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। पहली बार ऐसा होगा जब चुनाव में कोई उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा साथ में उम्मीदवारों को नामांकन भी ऑनलाइन ही दाखिल करना होगा।

चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ अधिकतम पांच लोग साथ हो सकते हैं। आयोग ने कहा है कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक ही सार्वजनिक सभाएं और रोड शो की अनुमति मिलेगी। चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए सावधानियां बरतने की बात भी कही, गाइडलाइन में कहा गया है कि फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, पीपीई किट्स का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना आवश्यक है।

Be the first to comment on "कोरोना महामारी की वजह से मतदान में बदलाव"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*