पांच और ‘राफेल विमान’ अक्तूबर में लाए जाएंगे भारत

फ्रांस ने पांच और राफेल जंगी विमान भारत को सौंप दिए हैं। माना जा रहा है कि अक्तूबर में दूसरे बैच के ये पांचों राफेल विमान भारत आ जाएंगे। इन विमानों को पश्चिम बंगाल में कलईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात होकर चीन से लगती पूर्वी सीमा की रखवाली करेंगे।

पहले बैच में शामिल राफेल के पांच विमानों को 10 सितंबर को एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। राफेल की तैनाती अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर की गई है। राफेल को अफगानिस्तान, लीबिया, माली और इराक में इस्तेमाल हो चुका है और अब इसे भारत भी इस्तेमाल करेगा। 4.5 फोर्थ जनरेशन के फाइटर जेट राफेल आरबी-001 से 005 सीरीज के होंगे।

राफेल की तैनाती के लिए अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में एक ऐसी स्क्वाड्रन को जिंदा किया गया है, जिसे एयरफोर्स ने समाप्त कर दिया था। इस स्क्वाड्रन का नाम है 17 गोल्डन एरो। पिछले साल वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष बीएस धनोआ ने इसको जिंदा किया था और अब यही स्क्वाड्रन अंबाला में राफेल की कमान संभाल रही है।

Be the first to comment on "पांच और ‘राफेल विमान’ अक्तूबर में लाए जाएंगे भारत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*