गुजरात हाईकोर्ट का आदेश, मास्क न पहनने पर करनी पड़ेगी कोरोना केंद्र पर सामुदायिक सेवा

गुजरात उच्च न्यायालय ने मास्क नहीं पहनने वालों पर कोविड19 देखभाल केंद्रों पर अनिवार्य सामुदायिक सेवा का आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से इसको लेकर एक अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई, लेकिन एक बार फिर इसमें इजाफा देखा गया है। मंगलवार को 31,118 मामले सामने आए, वहीं पिछले 24 घंटे में 36,604 नए मामले दर्च किए गए हैं। इस दौरान 501 मरीजों ने वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,41,94,674 हो गई है।

Be the first to comment on "गुजरात हाईकोर्ट का आदेश, मास्क न पहनने पर करनी पड़ेगी कोरोना केंद्र पर सामुदायिक सेवा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*