HDIL के अधिकारियों के एकाउंट में 2000 करोड़ ट्रांसफर

HDIL के अधिकारियों के एकाउंट में 2000 करोड़ ट्रांसफर
 
– पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक का केस एक बड़ा घोटाला
 
– स्ताहाल रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल की मदद के लिए पीएमसी बैंक के अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 44 गुप्त खाते खोल रखे थे
 
– रकम एचडीआईएल को लोन के नाम पर मंजूर की गई
 
– मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पीएमसी मामले में ही गुरुवार को एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश कुमार वाधवान और सारंग वाधवान को गिरफ्तार किया
 
– EOW ने इन दोनों प्रमोटर की 3,500 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त भी की
 
– रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर बैंकिग रेलुगेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत कई तरह की पाबंदियां लगा दी

Be the first to comment on "HDIL के अधिकारियों के एकाउंट में 2000 करोड़ ट्रांसफर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*