मंत्री प्रेम कुमार ‘कमल’ निशान का मास्क लगाकर वोट देने पहुंचे, मुकदमा दर्ज करने का आदेश

गया : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच, राज्य के कृषि मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप पर निर्वाचन विभाग ने गया के डीएम से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को गया के स्वराजयपुरी रोड स्थित जिरादेई बर्नबाल सदन मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान प्रेम कुमार ने अपने गले में भाजपा का पटका लटकाया हुआ था। इसके अलावा प्रेम कुमार ने जिस मास्क को लगाया हुआ था, उस पर भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ का निशान बना था।

Be the first to comment on "मंत्री प्रेम कुमार ‘कमल’ निशान का मास्क लगाकर वोट देने पहुंचे, मुकदमा दर्ज करने का आदेश"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*