अमित शाह के निर्देश पर दिल्ली में कोरोना से निपटने को 75 पैरामिलिट्री डॉक्टीर, 350 हेल्थह वर्कर

नई दिल्‍ली : राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को लेकर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्‍य के साथ समीक्षा बैठक की थी। इसके बाद करीब 12 पॉइंट का प्‍लान बना था अब इसी क्रम में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने अब दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए अर्धसैनिक बलों से अतिरिक्‍त डॉक्‍टर उपलब्‍ध कराने को कहा है। पूरे देश से करीब 75 पैरामिलिट्री डॉक्‍टर, 350 हेल्‍थ वर्कर दिल्‍ली आएंगे। ये सभी अगले कुछ दिनों में दिल्‍ली आ जाएंगे. दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आ रहे ये डॉक्‍टर इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस, सशस्‍त्र सीमा बल, असम राइफल्‍स और सीआरपीएफ व अन्‍य बलों से आ रहे हैं।

Be the first to comment on "अमित शाह के निर्देश पर दिल्ली में कोरोना से निपटने को 75 पैरामिलिट्री डॉक्टीर, 350 हेल्थह वर्कर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*