प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कृषि बिल पास होने पर जतायी खुशी

राज्यसभा में कृषि से संबंधित दो बिल हुए पास

राज्यसभा में खेती-किसानी से जुड़े तीन अहम विधेयक भारी हंगामे की बीच ध्वनिमत से पास होने के बाद पीएम मोदी ने आज के दिन को भारत की कृषि के इतिहास का एक बड़ा दिन बताया।

कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, 2020 और कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 को ध्वनि मत से पारित किया गया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के कृषि इतिहास में एक बड़ा दिन करार दिया है. साथ ही पीएम ने कहा कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट : प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा ‘भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है. संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं. यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे.’

 

Be the first to comment on "प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कृषि बिल पास होने पर जतायी खुशी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*