पीएम मोदी ने ‘विजय दिवस’ पर वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल की अमर ज्योति से ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ को प्रज्ज्वलित उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विजय दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) विपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित थे। साथ ही पीएम मोदी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Be the first to comment on "पीएम मोदी ने ‘विजय दिवस’ पर वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*