अमेरिकी सेना ने अपनी प्रशान्त कमान (पैसिफिक कमांड) का नाम बदल कर उसके साथ भारत का नाम भी जोड़ दिया। अमेरिकी सेना की इस महत्वपूर्ण कमान का अब नया नाम यूएस-इंडो पैसिफिक कमांड यान हिन्द-अमेरिकी प्रशान्त कमान हो गया है। अमेरिकी अधिकारियों की माने तो यह कदम पेंटागन के लिए भारत की बढ़ती अहमियत की तरफ इशारा है।
अमेरिकी सेना ने अपने नाम के साथ जोड़ा हिन्द

Be the first to comment on "अमेरिकी सेना ने अपने नाम के साथ जोड़ा हिन्द"