फ्रांस ने माली में एयर स्ट्राइक कर मार गिराए 50 जिहादी

पश्चिम अफ्रीकी देश माली में फ्रांस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा के 50 जिहादियों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें मार गिराया। सोमवार को फ्रांस सरकार ने कहा कि बुरकिना फासो और नाइजर की सीमा के नजदीक शुक्रवार को यह हवाई हमला किया गया।

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने बताया कि, ‘फ्रांस की सरकार जिहादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। इसके तहत 30 अक्तूबर को चलाए गए ऑपरेशन में 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए, उनके हथियार जब्त कर लिए गए और कई आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 के करीब मोटर साइकिलों को भी जब्त किया गया है। पार्ले ने कहा, ड्रोन से बचने के लिए जिहादी पेड़ों के नीचे छिपने की कोशिश कर रहे थे, तभी फ्रांस की सेना ने दो मिराज लड़ाकू विमान और मिसाइल लॉन्च करने वाले एक ड्रोन को भेजा। इस तरह इन आतंकियों पर काबू पाया गया।

Be the first to comment on "फ्रांस ने माली में एयर स्ट्राइक कर मार गिराए 50 जिहादी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*