649 घंटे का बैटरी बैकअप देगा ये स्मार्टफोन, जानें कितनी कीमत

Lenovo ने भारत में अपने K6 Power हैंडसेट का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। Lenovo  K6 Power के नए वेरिएंट में 4GB रैम है और इसे 31 जनवरी 2017 से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 3GB रैम वाले वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। रैम को छोड़कर नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन पुराने वेरिएंट जैसे ही हैं। नए वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। Lenovo K6 Power के नाम से ही साफ है कि यह पावरफुल बैटरी के साथ आएगा। कंपनी ने इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी है। इस पर 96.5 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं, 13.6 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं और 12.6 तक वेब surfing के साथ 48 घंटे तक बात कर सकते हैं। साथ ही 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। बैटरी की खपत पर ध्यान में रखने के लिए अल्टीमेट पावरसेवर को भी इसका हिस्सा बनाया गया है।

Be the first to comment on "649 घंटे का बैटरी बैकअप देगा ये स्मार्टफोन, जानें कितनी कीमत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*