केजरीवाल और तीन मंत्री राजभवन में धरने पर बैठे, पुलिस ने सांसद संजय सिंह को मिलने से रोका

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत उनके तीन मंत्री सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास (उपराज्यपाल सचिवालय) के अंदर सोमवार शाम 5:30 बजे से धरने पर बैठ गए। केजरीवाल ने तीन मांगों को मंजूर किए जाने तक धरने पर रहने का ऐलान किया है। केजरीवाल की अगुआई में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और श्रम मंत्री गोपाल राय उपराज्यपाल से मिलने राजनिवास गए थे। ये लोग राजभवन के वेटिंग रूम में बैठे रहे, जबकि उपराज्यपाल अपने दफ्तर से आवास पर चले गए। धरने की सूचना के बाद आधा दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारी, एक दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टर समेत करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मी राजनिवास के बाहर सुरक्षा के लिए मौजूद थे। सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई। राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी केजरीवाल से मिलने जाने से रोक दिया गया। उन्होंने इसकी शिकायत राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर की है।

Be the first to comment on "केजरीवाल और तीन मंत्री राजभवन में धरने पर बैठे, पुलिस ने सांसद संजय सिंह को मिलने से रोका"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*