राहुल गांधी की मांग- लोगों को कर्ज नहीं, पैसे की जरूरत

– कोरोना वायरस महामारी के बीच कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है
– गुरुवार को कांग्रेस की ओर से ऑनलाइन कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसे स्पीक अप इंडिया नाम दिया गया है
– इसी कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है
– राहुल गांधी ने इस संदेश में कहा, ‘कोविड के कारण देश में आज एक तूफान आया है, गरीब जनता को चोट लगी है, मजदूरों को भूखा-प्यासा सड़कों पर चलना पड़ रहा है. छोटे कारोबार रीढ़ की हड्डी हैं, जो बंद हो रहे हैं. ऐसे में आज हिंदुस्तान के लोगों को कर्ज की जरूरत नहीं है, बल्कि पैसे की जरूरत है
– राहुल गांधी ने कहा कि मुश्किल के इस समय में कांग्रेस पार्टी सरकार से आज चार मांग करती हैं
– हर गरीब परिवार के खाते में 7500 रुपये प्रति महीना 6 महीने तक दिया जाए
– मनरेगा को सौ दिन की बजाय दो सौ दिन तक किया जाए
– छोटे कारोबारियों के लिए एक पैकेज का ऐलान किया जाए
– घर लौटते हुए मजदूरों को सुविधा दी जाए

 

Be the first to comment on "राहुल गांधी की मांग- लोगों को कर्ज नहीं, पैसे की जरूरत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*