बीजेपी पर शिवसेना ने कसा तंज, बोली 105 वालों की मानसिकता ठीक नहीं

– महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बन गया है

– शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मंत्रियों को लेकर 14-14-12 का फॉर्मूला भी तय हो गया है

– साथ ही यह भी तय हो गया है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा

– इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया है

– वहीं, शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक लेख छापा है, मुखपत्र ‘सामना’ ने लिखा है कि महाराष्ट्र में नए समीकरण से कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है

– ‘सामना’ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए ये हरकत महाराष्ट्र के सामने आ रही है. हम महाराष्ट्र के मालिक हैं और देश के बाप हैं, ऐसा किसी को लगता होगा तो वे इस मानसिकता से बाहर आएं, ये मानसिक अवस्था 105 वालों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है

Be the first to comment on "बीजेपी पर शिवसेना ने कसा तंज, बोली 105 वालों की मानसिकता ठीक नहीं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*