NASA ने भारत के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की तस्वीरें जारी की

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने भारत के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) के लैंडर विक्रम (Lander Vikram) के लैंडिग साइट की तस्वीरें जारी की

– नासा के लूनर ऑर्बिटर LRO (The Lunar Reconnaissance Orbiter) लैंडिंग साइट के ऊपर से 17 सितंबर को गुजरा और वहां की कई सारी तस्वीरें लीं.

– नासा का कहना है कि विक्रम की चांद के सतह पर हार्ड लैंडिंग हुई थी.

– अक्टूबर में वो कुछ और तस्वीरें जारी कर सकता है.

– चांद पर रात हो चुकी है और ऐसे में हो सकता है कि लैंडर किसी परछाई में छिप गया हो

Be the first to comment on "NASA ने भारत के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की तस्वीरें जारी की"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*