अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का संन्यास

पाक क्रिकेट के ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने की बात कही। ऑफरीदी की गिनती लंबे और तेज तर्रार शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाजों में होती है। अफरीदी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। अफरीदी की वह पारी कभी नहीं भुलाई जा सकेगी जब 1996 में अपने दूसरे ही मैच में श्री लंका के खिलाफ उन्होंने महज 37 गेंदों शतक ठोंक दिया था। इस रिकॉर्ड को 17 साल तक कोई नहीं तोड़ सका।

अफरीदी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 21 साल का  रहा। इस दौरान उनकों विवादों से भी नाता रहा। बाद में अफरीदी ने गेंद से कमाल दिखाना शुरू कर दिया और एक मंझे हुए ऑलराउंडर का दर्जा प्राप्त किया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अफरीदी ने इस महीने की शुरुआत में ही संन्यास लेने के संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि वह फ्रीलांस क्रिकेटर बनकर दुनिया भर में लीग में खेलने का लुत्फ लेना चाहते हैं।

Be the first to comment on "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का संन्यास"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*