फीफा विश्वकप 2018

फीफा विश्वकप 2018 14 जून से शुरू हो रहा है, जिसमें 32 टीमें चैम्पियन बनने के लिए जोरआजमाइश करेंगी। ये मुकाबले रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे। इनमें सबसे बड़ा लुझनिकी स्टेडियम, सबसे महंगा क्रिस्टोवस्की स्टेडियम और फैबर अंडे के आकार का फिस्ट स्टेडियम भी शामिल है। क्रिस्टोवस्की को बनाने में लगभग 4,937 करोड़ रुपए लगे हैं। विश्वकप के दौरान इस्तेमाल में लाए जाने वाले सभी स्टेडियम को बनाने और उनके रेनोवेशन (पुनर्निर्माण) में लगभग 4,175 मिलियन डॉलर (करीब 28,046 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं। जबकि, पिछली बार ब्राजील में 3,600 मिलियन डॉलर (24,183 करोड़ रुपए) ही खर्च हुए थे।

Be the first to comment on "फीफा विश्वकप 2018"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*