लगातार 7 साल विनिवेश से चूकी सरकारें

बजट में सरकार ने डिसइनवेस्टमेंट के लिए 72500 करोड़ रुपए का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। हालांकि पिछले 7 साल में सरकारें अपने विनिवेश टार्गेट के आस-पास भी पहुंच नहीं सकीं हैं। जानिए कैसा रहा है पिछले कुछ सालों डिसइनवेस्टमेंट का प्रदर्शन और नए टार्गेट पर क्या है एक्सपर्ट की राय
2017-18 के लिए 72500 करोड़ का विनिवेश लक्ष्य
आम बजट में सरकार ने विनिवेश के लिए 72500 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है। ये अब तक का सबसे बड़ा विनिवेश लक्ष्य रहा है। सरकार ने पिछले बजट में करीब 56,500 करोड़ का विनिवेश लक्ष्य रखा था, जिसे संशोधित कर 45500 करोड़ रुपए कर दिया गया है। यानि पिछले बजट के मुकाबले लक्ष्य में 28 फीसदी की बढ़त की गई है। वहीं संशोधित लक्ष्य के मुकाबले इसमें 59 फीसदी की तेज बढ़त दर्ज की गई।

Be the first to comment on "लगातार 7 साल विनिवेश से चूकी सरकारें"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*