व्हाट्सएप ने कहा, नई सेवा शर्त करें स्वीकार, वरना डीलीट कर दें अकाउंट

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को नई सेवा शर्तों को लेकर नोटिफिकेशन देना शुरू कर दिया है। व्हाट्सएप के इस्तेमाल की नई सेवा शर्तें 8 फरवरी 2021 से लागू हो रही हैं जिसके अनुसार यदि आपको व्हाट्सएप का प्रयोग करना है तो आपको उसकी सेवा शर्तें को पूरी तरह से स्वीकार करना होगा, नहीं तो आप चाहें तो अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप की नई शर्तों में यह भी बताया गया है कि नए वर्ष में फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल किस तरीके से करेगी। इसमें यह जानकारी दी गयी है कि फेसबुक बिजनेस के लिए आपके चैट को कैसे स्टोर और मैनेज करेगा। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने भी नई शर्तों को लेकर पिछले महीने पुष्टि की थी और कहा था कि व्हाट्सएप प्रयोग करने के लिए उसकी शर्तों को मानना पड़ेगा।

Be the first to comment on "व्हाट्सएप ने कहा, नई सेवा शर्त करें स्वीकार, वरना डीलीट कर दें अकाउंट"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*