इसरो का सैटेलाइट हुआ लॉन्च, टीवी और मोबाईल के सिग्नल बढ़ाने में मिलेगी मदद

इसरो ने कम्युनिकेशन सैटेलाइट सीएमएस-01 को पीएसएलवी सी50 रॉकेट से लॉन्च कर दिया है। बृहस्पतिवार दोपहर सैटेलाइट को चेन्नई से 120 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से रवाना किया गया।

इसरो के अध्यक्ष ने डॉ के सिवन ने बताय कि, सैटेलाइट बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है। चार दिनों में एक निर्दिष्ट स्लॉट में रखा जाएगा। टीमों ने बहुत अच्छी तरह से और सुरक्षित रूप से कोविड19 महामारी की स्थिति के तहत काम किया।

Be the first to comment on "इसरो का सैटेलाइट हुआ लॉन्च, टीवी और मोबाईल के सिग्नल बढ़ाने में मिलेगी मदद"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*