व्हाट्सएप के जरिए होगी अब फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी शॉपिंग

कुछ साल पहले व्हाट्सएप ने बिजनेस वालों के लिए अलग से एक एप लॉन्च किया था। व्हाट्सएप बिजनेस एप। गूगल प्ले-स्टोर से अभी तक इसे 10 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। व्हाट्सएप बिजनेस एप में कई सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो आम यूजर्स के लिए नहीं होते।

व्हाट्सएप ने अब ‘एडटूकार्ट'(ADD TO CART) नाम से एक नया फीचर पेश किया है। इस बटन का फायदा यह होगा कि आप किसी बिजनेस अकाउंट से एक बार कई आइटम्स ऑर्डर कर पाएंगे। यह नया फीचर नए अपडेट में मिलेगा। कार्ट में एक बार कोई प्रोडक्ट ऐड करने के बाद ऐड टू कार्ट की जगह व्यू कार्ट का ऑप्शन मिलेगा। यह ठीक उसी तरह है जैसा कि अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य शॉपिंग साइट या एप में मिलता है।

Be the first to comment on "व्हाट्सएप के जरिए होगी अब फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी शॉपिंग"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*