लॉन्च हुआ स्मार्ट तकिया, घर के वाई-फाई राउटर को सिर रखते ही कर देगा बंद

एक ऐसा स्मार्ट तकिया लॉन्च किया गया है जो कि लोगों को इंटरनेट की लत को छुड़ाने में मदद करेगा। दक्षिण कोरिया के कुछ छात्रों ने एक ऐसा स्मार्ट तकिया बनाया है जिस पर सिर रखते ही वह घर के वाई-फाई राउटर को बंद कर देगा, हालांकि मोबाइल नेटवर्क पर यह तकिया काम नहीं करेगा। इस तकिये का नाम पॉस-पिलो (Pause Pillow) रखा गया है।

Be the first to comment on "लॉन्च हुआ स्मार्ट तकिया, घर के वाई-फाई राउटर को सिर रखते ही कर देगा बंद"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*