शेयर चढ़े, एक्सिस-कोटक बैंक के विलय होने की अटकलें तेज

प्राइवेट सेक्टर का तीसरा सबसे बड़ा बैंक एक्सिस बैंक और चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के विलय की अटकलें तेज हो गई हैं। इससे पिछले पिछले एक महीने में दोनों बैंकों के शेयर में 3.38 फीसदी और 8.31 फीसदी चढ़ गए हैं। हालांकि एक्सिस बैंक ने ऐसी किसी भी खबर का खंडन किया है।

कोटक बैंक ने कहा कि सारे विकल्प खुले

कोटक बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने कहा कि उन्होने सारे विकल्प खुले रखे हैं। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित करते हुए एक्सिस बैंक ने कहा कि ऐसा कुछ भी होने नहीं जा रहा है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कोटक बैंक के प्रमोटर्स से इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वो अपनी हिस्सेदारी को 2020 तक 15 फीसदी कमी करें। अभी प्रमोटर्स के पास बैंक में 33 फीसदी की हिस्सेदारी है।

कोटक ने इससे पहले 2014 में आईएनजी वैशया बैंक का विलय किया था, जिसके बाद वो देश का प्राइवेट सेक्टर में चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया था।

Be the first to comment on "शेयर चढ़े, एक्सिस-कोटक बैंक के विलय होने की अटकलें तेज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*