CBSE Board 10th Result 2020: 10 वीं में 91.46% छात्र पास, दिल्ली से आगे नोएडा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने आज यानि 15 जुलाई को कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बता दें, परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गए हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in है। इस बार सीबीएसई के परिणाम UMANG ऐप के जरिये भी देखें जा सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउलवोड कर अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।

इसी के साथ रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध होंगे. इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं. जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं. अगर रीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो 12वीं की तरह 10वीं के रिजल्ट में भी पास प्रतिशत में त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर रहा.

0.36% बढ़ा प्रतिशत

साल 2019 की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में मामूली उछाल आया है। इस वर्ष का प्रतिशत 0.36 प्रति बढ़ा है। वर्ष 2019 में 1761078 छात्रों ने परीक्षा दी थी, उसमें से 91.10 प्रतिशत कुल छात्र पास हुए थे। इस वर्ष 1873015 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 91.46 प्रतिशत हुए हैं।

Be the first to comment on "CBSE Board 10th Result 2020: 10 वीं में 91.46% छात्र पास, दिल्ली से आगे नोएडा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*