मुख्तार लड़ रहे गठबंधन के खिलाफ, कांग्रेसी कर रहे बंदोबस्त जेल से निकालने का?

जहां एक तरफ सपा-कांग्रेस यूपी में साथ-साथ चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेसी नेता सपा के उस कट्टर विरोधी को परोल दिलाने में लगे हैं जिसे अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल करने से मना कर दिया था। दरअसल बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की परोल के लिए कांग्रेस के दो बड़े नेता कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं।

चुनावी मैदान में मुख्तार अंसारी गठबंधन के दुश्मन हैं क्योंकि सपा में शामिल नहीं किए जाने के बाद मुख्तार अंसारी ने अपनी पार्टी कौमी एकता दल का बसपा में विलय कर लिया था अब वह मऊ से बीएसपी के उम्मीदवार हैं।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की परोल को लेकर केस चल रहा है। खबरों की मानें तो मुख्तार अंसारी वही शख्स हैं जिनकी वजह से समाजवादी पार्टी में झगड़े की शुरुआत हुई। दरअसल शिवपाल यादव ने अंसारी बंधुओं अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय करवाया था। अखिलेश के विरोध के बाद अंसारी बंधु समाजवादी पार्टी छोड़कर बीएसपी में शामिल हो गए।

Be the first to comment on "मुख्तार लड़ रहे गठबंधन के खिलाफ, कांग्रेसी कर रहे बंदोबस्त जेल से निकालने का?"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*