सुशांत सिंह केस: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से बांद्रा पुलिस ने 3 घंटे तक की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है। सोमवार को हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया। भंसाली से करीबन 3 घंटे पूछताछ हुई. उनसे सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई फिल्मों के बारे में सवाल जवाब किए गए। अब तक इस मामले में रिया चक्रवर्ती, संदीप सिंह, संजना सांघी सहित कई लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है।

मालूम हो, इस केस में भंसाली का नाम तब सामने आया, जब फिल्म आलोचक सुभाष के झा ने खुलासा किया कि सुशांत को संजय लीला भंसाली ने तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था. इनमें बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम-लीला और पद्मावत शामिल थीं. सुशांत के सुसाइड की वजह तलाशने के लिए पुलिस एक्टर के करीबियों समेत कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है।

वहीं आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड हो रहा है और फैंस इस ट्रेलर के सहारे सुशांत को याद कर रहे हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने भी इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं।

 

 

Be the first to comment on "सुशांत सिंह केस: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से बांद्रा पुलिस ने 3 घंटे तक की पूछताछ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*