नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में डकैती की वारदात,लूट की जांच में जुटा रेलवे

बिहार-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में गुरूवार 15 जून को डकैती पड़ गई। FIR के मुताबिक नई दिल्ली स्टेशन पर ही बिहार-संपर्क क्रांति में डकैती पड़ी। लेकिन जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार ये डकैती दिल्ली के बाहर हुई है।

डकैती से प्रभावित पीड़ितों ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें बताया गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-15 पर डकैती पड़ी है।

सूत्रों के मुताबिक़ ट्रेन के चलने से पहले ही चार-पांच कट्टाधारी और चाकूधारी बदमाश जनरल डिब्बे में चढ़ गए। और उन्होंने कुछ यात्रियों के सिर पर असलहा तान यात्रियों के साथ मारापीटी और लूटपाट की।

डकैतों ने चार यात्रियों से लूटपाट की उन्होंने एक यात्री के पास से 10 हजार रुपये, दूसरे से छह हजार, तीसरे से पांच हजार और चौथे से छह हजार रुपये की छिनैती की। लूटपाट को अंजाम देने के बाद बदमाश गाजियाबाद से ट्रेन से उतर गए।

जीआरपी और आरपीएफ के अफसरों के मुताबिक़ यह डकैती नहीं बल्कि लूट थी और वारदात भी दिल्ली बॉर्डर एरिया से बाहर यूपी इलाके में विवेक विहार से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी।

Be the first to comment on "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में डकैती की वारदात,लूट की जांच में जुटा रेलवे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*