JRD टाटा जैसा डेकोरेट कराया ऑफिस, चंद्रशेखरन लेंगे टाटा ग्रुप के चेयरमैन का चार्ज

टाटा ग्रुप के 92 साल पुराने हेडक्वार्टर ‘बॉम्बे हाउस’ को आज नया बॉस मिलने वाला है। टाटा ग्रुप में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए एन. चंद्रशेखरन ऑफिस पहुंच चुके हैं। उन्हें कार्यभार देने के लिए रतन टाटा भी पहुंचे हैं। चंद्रा 149 साल पुराने ग्रुप के पहले गैर पारसी चेयरमैन होंगे। इसके लिए चौथे फ्लोर पर कार्नर रूम यानी चेयरमैन ऑफिस को चंद्रा के लिए वैसा ही डेकोरेट किया गया है, जैसा 1980 के दशक में चेयरमैन जेआरडी टाटा और उसके बाद रतन टाटा के वक्त था। 2012 में चेयरमैन बने साइरस मिस्त्री ने रूम का लेआउट बदल दिया था।मिस्त्री के बाद चेयरमैन बने चंद्रा…
– टाटा सन्स के चेयरमैन पद से 24 अक्टूबर 2016 को मिस्त्री को हटाया गया था। तब रतन टाटा खेमे ने कहा था कि मिस्त्री के फैसले टाटा की परंपराओं से मेल नहीं खाते।
– ऐसे में, चंद्रा जेआरडी टाटा के समय जैसा ऑफिस डेकोरेट कराकर यह संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कंपनी की परंपराओं को आगे बढ़ाएंगे।
– 54 साल के चंद्रशेखरन का पॉपुलर नाम ‘चंद्रा’ है। चंद्रा को टीसीएस का भी चेयरमैन बनाया गया है। उनकी जगह रजेश गोपीनाथन नए सीईओ होंगे।

Be the first to comment on "JRD टाटा जैसा डेकोरेट कराया ऑफिस, चंद्रशेखरन लेंगे टाटा ग्रुप के चेयरमैन का चार्ज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*