गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भाजपा की सरकार ही रोक सकती है घुसपैठ

शनिवार को असम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें राज्य में घुसपैठ को रोकने में नाकामयाब रही हैं, लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से घुसपैठ की घटनाएं नही हो रही हैं। केवल भाजपा की सरकार ही घुसपैठ रोक सकती है।

असम के कामरूप में लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, एक जमाने में यहां के सारे राज्यों में अलगाववादी अपना एजेंडा चलाते थे, युवाओं के हाथों में बंदूक पकड़ाते थे। आज वो सभी संगठन मुख्य प्रवाह में शामिल हो गए हैं और आज युवा अपने नए स्टार्टअप के साथ विश्व भर के युवा के साथ स्पर्धा करके अपने अष्टलक्ष्मी को भारत की अष्टलक्ष्मी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Be the first to comment on "गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भाजपा की सरकार ही रोक सकती है घुसपैठ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*