भारतीय नौसेना को मिला ‘आईएनएस कावारत्ती’ स्वेदशी पनडुब्बी रोधी प्रणाली से है लैस

गुरुवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना को पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस स्वदेशी आईएनएस कावारत्ती सौंपी। यह प्रोजेक्ट-28 के तहत स्वदेश में निर्मित चार पनडुब्बी निरोधी जंगी स्टील्थ पोत में से आखिरी जहाज है।

इस युद्धपोत में 90 फीसदी उपकरण स्वेदशी हैं और इसके सुपरस्ट्रक्चर के लिए कार्बन कंपोजिट का उपयोग किया गया है, जो भारतीय पोत निर्माण के इतिहास में बड़ी सफलता है। आईएनएस कावारत्ती का डिजाइन भारतीय नौसेना के अंदरूनी संगठन नौसेना डिजाइन महानिदेशालय ने तैयार किया है और इसका निर्माण कोलकाता की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने किया है।

Be the first to comment on "भारतीय नौसेना को मिला ‘आईएनएस कावारत्ती’ स्वेदशी पनडुब्बी रोधी प्रणाली से है लैस"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*