PAK ने चीन के लिए वीजा नियम किए सख्त, दोनों देशों के रिश्ते में दरार

पाकिस्तान ने चीनी नागरिकों के लिए अपने वीजा नियमों की समीक्षा करने का फैसला किया है. पाकिस्तान में दो चीनी नागरिकों की हत्या के बाद से दोनों देशों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया है. इन चीनी नागरिकों पर अपने बिजनस वीजा का गलत इस्तेमाल करने का आरोप था.

पाकिस्तान के आतंरिक मंत्रालय ने कहा है कि चीनी नागरिकों के लिए बिजनेस और वर्क वीजा के नियमों और जरूरतों की समीक्षा की जाएगी. यह फैसला वीजा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और दोनों देशों के बीच मौजूद वीजा अनुकूल शासन के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए लिया गया है.

इससे पहले कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट में दोनों देशों के बीच टकराहट तब देखने को मिली थी जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात नहीं की थी.

यहां तक की नवाज शरीफ से सामना होने पर चीनी राष्ट्रपति ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक चीनी नागरिक को बिजनेस वीजा प्राप्त करने के लिए चीन स्थित पाकिस्तानी मिशन के किसी मान्यता प्राप्त संगठन का आमंत्रण देना होगा.

Be the first to comment on "PAK ने चीन के लिए वीजा नियम किए सख्त, दोनों देशों के रिश्ते में दरार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*